Introduction
June 27, 2025 को रिलीज़ हुई मूवी “Maa” के बारे में आज हम बात करेंगे। इस फिल्म में लीड रोल में काजोल है, और उनके साथ कई दिग्गज एक्टर जैसे Ronit Roy भी इस movie का हिस्सा है। यह एक Hindi-language mythological horror film है जिसके डायरेक्टर Vishal Furia है। और फिल्म के Producer है Kumar Mangat Pathak, Ajay Devgn, Jyoti Deshpande.
Maa Film ki Story
अब आते है इस फिल्म की story में। एक ऐसी माँ के साहस को दिखाया है जो बुरी शक्तियों से अपने बच्चे को बचती है।
यह फिल्म शुरूआत में हम देखते है कि पश्चिम बंगाल के चंद्रपुर में काली पूजा के दौरान गांव के जंगल में एक छोटी बच्ची की बलि दी जाती है जो बहुत ही खौफनाक नज़र आता है।
अगले सीन में दिखे जाता है कि Shuvankar (Indraneil Sengupta) उस गांव से दूर शहर में अपनी पत्नी अम्बिका (Kajol) और बेटी श्वेता (Kherin Sharma) के साथ रहता है।
फिर एक दिन किस्मत उन्हें वापस उस गांव में ले जाती है। शुवांकर अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जाता है और रहस्यमय तरीके से उसकी मौत हो जाती है।
चंद्रपुर का गांव वो पुश्तैनी हवेली बुरी शक्ति के अधीन है। एक तरफ छोटी बच्चिया गायब हो रही थी और दूसरी ओर श्वेता के अंदर बुरी शक्ति हावी होती जा रही थी। अपनी बेटी को बचने के लिए एक माँ को अतीत के रहस्यों को सुलझाना पड़ता है।
इस फिल्म में दिखाया गया है कि अगर अपने बच्चे पर कोई आंच आये तो कैसे एक माँ स्वयं “माँ काली” का रूप धारण कर लेती है। Kajol की यह पहली हॉरर मूवी है।
जहाँ एक तरफ “Maa” फिल्म में पुराणी कुरीतियों के चलते “कन्या भ्रूण हत्या” को दर्शाया गया है वही दूसरी तरफ एक माँ का अपने बच्चे के प्रति प्यार दिखया गया है। इस फिल्म में Ronit Roy गांव के सरपंच की भूमिका में नज़र आ रहे है।
घने जंगल, वीरान हवेली और खण्डार इस फिल्म को और भी डरावना बनाते है। साथ ही भयानक आवाजें इसे और डरावना बनाने का काम करती है। परन्तु VFX का प्रयोग अच्छे से नहीं किया गया है जो realistic नज़र नहीं आता।
पहले दिन का कलेक्शन (1st Dat Collection)
मूवी के पहले दिन का collection रहा 4.50 करोड़ रहा।
Movie Others Detail
- Release date: June 27, 2025
- Director: Vishal Furia
- Producer: Kumar Mangat Pathak, Ajay Devgn, Jyoti Deshpande
- Music: Shiv Malhotra, Rocky Khanna, Harsh Upadhyay
- Cast: Kajol, Ronit Roy, Yaaneea Bharadwaj, Roopkatha Chakraborty, Surjyasikha Das, Jitin Gulati, Vibha Rani, Naveen Jagbir Sandhu, Indraneil Sengupta, Kherin Sharma, Gopal Singh