Indian cricket का एक चमकता हुआ सितारा, जी हा हम बात कर रहे है Rishabh Pant की। उत्तराखंड मे जन्मे Rishabh Pant का नाम आज हर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर हैं।
12 साल की उम्र से ही cricket के प्रति उनकी दीवानगी को उनके कोच तारक सिन्हा ने पहचाना और निखारा। Rishabh Pant की लोकप्रियता इतनी है की उन्हें भारत का गिलक्रिस्ट भी कहा जाता है।
घरेलु क्रिकेट/रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)
प्रथम श्रेणी क्रिकेट मे पंत की एंट्री 2015 मे हुई और उनकी सफलता के कारण 2016 मे उनको रणजी खेलने का मौका मिला।
आईपीएल (IPL)
रणजी और घरेलू क्रिकेट मे उनकी performance को देखते हुए 2017 मे उनको दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) जो की अब दिल्ली कैपिटल (Delhi Capital) के नाम से जानी जाती है ने ₹1.9 करोड़ में खरीदा था।
Rishabh Pant शुरुआत से ही विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है। उनका स्वभाविक खेल ही विस्फोटक अंदाज़ मे बल्लेबाज़ी करना हैं। सामने गेंदबाज़ चाहे कोई भी हो, मैच condition कुछ भी हो वो अपना स्वाभाविक खेल ही खेलते है।
उन्होंने 2016 सीज़न में ही लक्ष्मीपति बालाजी जैसे गेंदबाज को लगातार छक्के मारकर खुद को साबित किया।
आईपीएल (IPL) मे पंत का सबसे यादगार सीजन 2018 रहा। इस सीजन के बल्ले से 684 रन निकले और यह रन 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से बनाये।
SRH (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ उनकी अविश्वसनीय पारी को कौन भूल सकता है जिसमे उन्होंने मात्र 63 गेंदों पर नाबाद 128 की खेली थी। यह पारी अकेले दम पर पूरी टीम को बैक करने जैसी थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket)
2018 मे Rishabh Pant की वनडे करियर की शुरुआत हुई। 2018 मे ही उनको टेस्ट क्रिकेट मे भी मौका दिया गया और उन्होंने तब से अब तक पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
Rishabh Pant ने अपना पहला ODI (One Day International) match 2018 मे West indies के against खेला था।
उनके बल्ले से पहली ODI century 2022 मे England के खिलाफ निकली।
One Day cricket मे Rishabh Pant का highest Score 125 run है जो उन्होंने 2022 मे England के against Manchester मे बनाया था।
Test match की बात करे तो अपने test career मे Rishabh Pant अभी तक 44 मैचों मे 3200 run बना चुके है।
जिसमें 8 century और 13 half-century वो अभी तक लगा चुके है। test मैच मे उनका highest score 159 run है। जो 2019 मे Sidney मे Australia के against आया था।
सड़क हादसे से लेकर मैदान तक: Rishabh Pant का comeback
2022 मे अपने घर रुड़की जाते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिसके बाद उनके career को ख़त्म माना जा रहा था। लेकिन यह पन्त की इच्छा शक्ति ही थी जो वह न सिर्फ उस accident से उबरे बल्कि अपने International Career को भी नयी बुलंदियों तक पहुँचाया है।
लीडरशिप और भूमिका
Rishabh Pant अभी इंग्लैंड दौरे में टेस्ट टीम के उप-कप्तान (vice-captain) हैं और वह wicket-keeper एवं मध्यक्रम के बल्लेबाज़ के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
अभी हाल ही मे हुए IPL मे उन्हें सबसे महंगे खिलाडी के रूप मे Lucknow super giants ने ख़रीदा था।
आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं, जहां उन्हें सबसे महंगे (₹27 करोड़) खिलाड़ियों में से एक के रूप में ख़रीदा गया था।
ब्रांड वैल्यू और लोकप्रियता
Rishabh Pant का ब्रांड वैल्यू पिछले एक साल मे लगभग 70 से 75% बढ़ा है। उनकी brand value का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा सकते हो कि एक दिन के एड शूट के लिए पंत की फीस ₹2.5 करोड़ से start होती है।
और एक दिन से ज्यादा के project मे उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़कर ₹4.5–4.75 करोड़ तक जा सकती है। आप कह सकते हो कि ऋषभ पंत अपने आप मे ही एक brand है।
ऑन-Field पर्सनैलिटी
ऋषभ पंत के खेलने का style भी उनकी personality की ही तरह अलग है। पंत का खेल केवल शानदार ही नहीं बल्कि “ka-chaos” से भरपूर रहता है—जैसे कि बैट छोड़ देना, अजीब कैच लेना और मैदान पर मज़ेदार इशारों से विरोधी विकेटकीपर को ट्रोल करना। ऋषभ पंत मैदान पर अपनी मज़ाकिया बातों और बेबाक अंदाज़ के लिए भी मशहूर हैं।
मौजूदा फार्म
इंग्लैंड दौरे पर, Rishabh Pant ने अभी तक चार पारियों में 85.00 के औसत और 81.81 के strike rate से कुल 342 रन बनाये है, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।
दूसरे टेस्ट के अपनी दूसरी पारी मे उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में 65 रनों की तूफ़ानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और आठ छक्के लगाए—और सबसे ज़रूरी, इंग्लैंड समेत किसी भी विदेशी दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 24 छक्के मारने का कीर्तिमान अब उन्ही के नाम पर है।
पहले टेस्ट में पंत ने 134 और 118 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की, जो एक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में उपलब्धि है।
निष्कर्ष (Conclusion)
Rishabh Pant की कहानी सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि संघर्ष, उम्मीद और ज़िंदगी से लड़ने की कहानी है। उन्होंने साबित कर दिया कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर जुनून हो तो कोई भी चोट, कोई भी हार – आपको रोक नहीं सकती।
पंत ने यह साबित किया है कि वो सिर्फ एक बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि एक गेम चेंजर हैं। उन्होंने न सिर्फ धमाकेदार पारियां खेली हैं बल्कि टीम को front से lead करके leadership skills भी दिखाए हैं।
Rishabh Pant पर यह लाइन बिलकुल सटीक बैठती हैं “जो गिरते हैं वही उठते हैं… और जो उठते हैं, वो इतिहास बनाते हैं”